नई दिल्ली, जून 6 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक (पीजी) और बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इन कोर्सेज के लिए 9 जून 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून थी। बीटेक के लिए पंजीकरण 17 मई से शुरू हुआ था। डीयू में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (पीजी)-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। परास्नातक के कुल 77 विषयों में लगभग 15 हजार सीटों पर दाखिला होगा। डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए भी दाखिला के मापदंड हैं, जिसको डीयू ने अपने इंफॉर्मेशन बुलेटिन में समाहित किया है। इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वह आवेदन से पहले दाखिला मापदंड जरूर देख लें।बीटेक बीटेक में तीन पाठ्यक्रमों में मिलेगा दाखिला डीयू की बीटेक प्रवेश ...