नई दिल्ली, अगस्त 5 -- बीबीएयू, लखनऊ ने जेईई मेन स्कोर के जरिए प्रवेश लेने के लिए बीटेक कोर्स की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। विवि की वेबसाइट पर मेरिट सूची देख सकते हैं। बीटेक पाठ्यक्रम की आधी सीटों पर जेईई के जरिए दाखिला होना है। बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ओवर ऑल मेरिट लिस्ट में 189 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की है। एक अन्य नौ अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची निकली है। 159 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में रखे गए हैं। वेबसाइट पर वर्गवार मेरिट भी अपलोड की गई है। प्रवेश समिति के चेयपर्सन प्रो. अमित कुमार सिंह ने बताया कि 10 सितंबर से पहले वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों की कक्षा का संचालन होना है। समर्थ पोर्टल के जरिए अभ्यर्थियों को छह अगस्त तक फीस भरने का मौका मिलेगा। उसी दिन पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद खाली सीटों की घोषणा होगी। ...