कार्यालय संवाददाता, जुलाई 11 -- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीटेक में जेईई मेन कोटे से भरी जाने वाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई तक खुले रहेंगे। पात्र अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीटेक की 50 प्रतिशत सीटों के लिए विश्वविद्यालय सीधे आवेदन आमंत्रित करता है। इन सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जो इस बार 18 जुलाई को आयोजित होगी। शेष 50 प्रतिशत सीटों में 30 प्रतिशत सीटें एकेटीयू की ओर से आयोजित स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं और शेष 20 % सीटें उन अभ्यर्थियों से भी जाती हैं, जो जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए हो। इसी श्रेणी के लिए आवेदन गुरुवार से खोल दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- बीटेक और...