नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग दाखिले अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने सोमवार को चौथे और अंतिम केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (सीएपी) राउंड की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस वर्ष रिकॉर्ड पंजीकरण के बावजूद राज्य भर में लगभग आधी उपलब्ध सीटें खाली हैं। इस बार 1.83 लाख सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध थीं। दाखिले की क्षमता के मुकाबले 2.14 लाख छात्रों ने इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए पंजीकरण कराया, हालांकि तीन सीएपी राउंड के बाद केवल 95,253 उम्मीदवारों ने ही एडमिशन कंफर्म किया, जबकि 88507 सीटें अभी भी खाली हैं, जो मांग और असल कोर्स प्रेफरेंस के बीच भारी अंतर को दर्शाता है। अकेले तीसरे सीएपी राउंड में 1.19 लाख छात्रों ने अपने चॉइस फॉर्म जमा किए जिनमें से 98253 को सीटें अलॉट की गईं। फ...