अनिकेत यादव, जनवरी 20 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) ने पहली बार बीटेक छात्र-छात्राओं के लिए ऑनर्स डिग्री शुरू करने का निर्णय लिया है। संस्थान की सीनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सुविधा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत केवल वही विद्यार्थी बीटेक ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने अपने अध्ययन के दौरान पेटेंट फाइल किया हो और किसी भी सेमेस्टर में बैक न लगा हो। इससे शोध और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। बीटेक की नियमित 160 क्रेडिट पढ़ाई के साथ ऑनर्स डिग्री के लिए अतिरिक्त 12 क्रेडिट अनिवार्य होंगे। यह अतिरिक्त पढ़ाई तीसरे सेमेस्टर से शुरू होगी और हर सेमेस्टर में तीन क्रेडिट अलग से पूरे करने होंगे। डीन एकेडमिक प्रो. पवन चक्रवर्ती ने ...