मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त सहायक प्राध्यापकों की जांच में कई परतें खुल रही हैं। कई शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन संबंधित कॉलेज से नहीं निकला और सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति कॉलेज ने कर ली। विवि से मांगे गये दस्तावेज में कई शिक्षक संबद्ध कॉलेजों में हुई नियुक्ति के लिए निकले विज्ञापन का प्रमाण नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को 10 दिनों की मोहलत देते हुए दस्तावेज वापस कर दिये गये हैं। किसी भी कॉलेज में नियुक्ति के लिए उसका विज्ञापन निकालना जरूरी है। विवि ने भी सहायक प्राध्यापकों से मांगे आवेदन में इसका भी जिक्र किया था। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा का कहना कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। सूत्रों ने बताया कि कई ऐसे कॉलेजों से भी अनुभव प्रमाणपत्र जारी कर दिये गए हैं, जिनकी संबद्ध...