प्रमुख संवाददाता, मई 20 -- BSUSC Assistant Professor recruitment : संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एक सीट पर 20 अभ्यर्थी कतार में हैं। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने संस्कृत विषय के इंटरव्यू के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। राज्य में 76 पदों पर 1479 अभ्यर्थी साक्षात्कार देंगे। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 769 अभ्यर्थियों के आवेदन को भी रद्द कर दिया है। इन अभ्यर्थियों के आवेदन में पूरे दस्तावेज नहीं थे। बिहार विश्वविद्यालय सेवा अयोग ने कहा है कि संस्कृत पद के लिए आवेदनों में 289 अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों की हाई कॉपी भी आयेाग को नहीं दी। आयोग जल्द ही संस्कृत पद के सहायक प्रध्यापक के लिए इंटरव्यू कर रिजल्ट जारी करेगा। बीआरएबीयू में संस्कृत विषय में 12 पद खाली हैं। आयोग ने इडब्ल्यूएस में शामिल कई अभ्यर्...