नई दिल्ली, जून 11 -- वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय (VMOU) ने बीएसटीसी यानी प्री डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। अब नतीजों को इंतजार है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए राज्य से 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए विंडो खोली है। आज संशोधन करने की आखिरी तारीख है। 200 रुपए शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी 11 जून तक कुछ विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। एक बार रिजल्ट आ जाएगा, तो उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। कितनी हैं सीटें और रिजल्ट कब तक आपको बत...