नई दिल्ली, जून 14 -- राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट आज जारी हो गया है। पहले तीनों स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा रहा है। पहले स्थान पर सीकर की सीमा गोस्वामी रही हैं। दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा भाकर दूसरे और अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ तीसरे स्थान पर रहीं हैं। आज शनिवार को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। BSTC result link आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। प्री डीएलएड परीक्षा -2025 इस बार 1 जून को आयोजित की गई थी। इस बार की परीक्षा पिछली परीक्षा से एक माह पूर्व हुई। काउंसलिंग की अग्रिम प्रक्रिया समय से प्रारंभ हो रही है और कॉलेजों का आवंटन होने से एडमिशन भी समय रहते हो जाएगा। ‌बीएसटीसी रिजल्ट लिंक-https://predeledraj2025.in/BstC25/getr...