नई दिल्ली, जून 15 -- Rajasthan BSTC Pre-DElEd Counselling: राजस्थान में दो साल के Pre-D.El.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 आज यानी 15 जून 2025 से शुरू हो गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने 14 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया था। अब जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालिफाई की है, उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट, फीस पेमेंट और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।जानिए BSTC Pre-D.El.Ed काउंसलिंग का पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसस्टेप 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंटआधिकारिक BSTC काउंसलिंग पोर्टल पर जाएं (लिंक जल्द जारी होगा)New Registration पर क्लिक कर अपना BSTC रोल नंबर, जन्मतिथि व अन्य जरूरी जानकारी भरें3000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल काउंसलिंग फीस e-Mitra / नेट बैंकिंग / ...