पटना, मार्च 19 -- बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को एक माह बाद अधियाचना भेजी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से पदों का रेशनलाइजेशन कर रिक्ति की जानकारी मांगी है। एक महीने में रिक्त पदों की सूची प्राप्त होने की उम्मीद है। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग से इनकी नियुक्ति करायी जाएगी। आपके हिन्दुस्तान अखबार में 15 फरवरी को छपी खबर 'एक तिहाई शिक्षकेत्तर कर्मियों के भरोसे विश्वविद्यालय और महाविद्यालय' को लेकर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने यह सवाल पूछा था। इसके जवाब में मंत्री ने यह भी कहा कि पूर्व में रिक्त पदों की सूची विश्वविद्यालयों से आयी थी, जिनमें कई त्रुटियां थीं। इसलिए नये सिरे से...