नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- BSSC Karyalay Parichari , BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के साथ बीएसएससी सीजीएल -4 भर्ती और कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 में पदों की संख्या में भी बंपर इजाफा किया है। बिहार सीजीएल 4 भर्ती में उद्योग विस्तार पदाधिकारी (पे लेवल 7) के 60 नए पदों को जोड़ा गया। इसके बाद सीजीएल - 4 भर्ती में कुल पदों की संख्या 1481 से बढ़कर 1541 पद हो गई है। इसके अलावा कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 में भी 661 वैकेंसी बढ़ा दी गई है। कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 में पदों की संख्या 3727 से बढ़ाकर 4388 कर दी गई है।संविदा वालों को 25 अंक इसके अलावा ताजा नोटिस में यह भी कहा गया है कि संविदा के आधार पर अब पूर्व से कार्यरत अभ्यर्थियों को अधिकतम 25 अंक प्रदान किए जाएंगे। संविदा के आधार पर पूर्व में अभ्यर्थ...