नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- BSSC Vacancy 2025 : बीएसएससी यानी बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल-4 व कार्यालय परिचारी भर्ती के उन अभ्यर्थियों की कंफ्यूजन दूर कर दी है जिनके मार्क्स अंकपत्र में सीजीपीए या ग्रेडिंग के हिसाब से दिए गए हैं। आयोग ने एक अन्य नोटिस जारी कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे सभी अभ्यर्थियों, जिनके अंकपत्र में सीजीपीए और ग्रेड छपे हैं, को सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयार सॉफ्टवेयर में पूर्णांक एवं प्राप्तांक तथा फुल सीजीपीए एवं प्राप्त सीजीपीए अंकित किये जाने का विकल्प दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने अंकपत्र के अनुसार पूर्णांक एवं प्राप्तांक या फुल सीजीपीए एवं प्राप्त सीजीपीए अंकित करते हुये विज्ञापन संख्या-05/25 एवं विज्ञापन संख्या-06/25 के लिए ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करना सुनिश्चित करेंगे। सा...