नई दिल्ली, अगस्त 18 -- BSSC CGL 4 Exam Postponed: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ ग्रेजुएट लेवल कॉम्बाइंड एग्जाम (विज्ञापन संख्या-05/25) के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शुल्क में संशोधन प्रस्तावित है, इसी वजह से 18 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। पहले आयोग ने 4 अगस्त को सूचना जारी कर 18 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक आवेदन लेने की घोषणा की थी। लेकिन अब नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।BSSC CGL 4 Exam Postponed: नीतीश कुमार ने पीटी परीक्षाओं के लिए तय की थी 100 रुपये फीस गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क घ...