नई दिल्ली, अगस्त 18 -- BSSC CGL 4 Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ ग्रेजुएट लेवल कॉम्बाइंड एग्जाम (विज्ञापन संख्या-05/25) के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शुल्क में संशोधन प्रस्तावित है, इसी वजह से 18 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। पहले आयोग ने 4 अगस्त को सूचना जारी कर 18 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक आवेदन लेने की घोषणा की थी। लेकिन अब नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया जाएगा और मुख्य परीक्षा में कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। बिहार...