नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- BSSC CGL-4 Exam 2025 : बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हाथ से निकल सकता है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से निकली CGL-4 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब आखिरी पड़ाव पर है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आखिरी समय की परेशानियों से बचने के लिए समय रहते ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1481 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षा शुल्क से जुड़ी शर्तों में बदलाव होने के कारण इसे टाल दिया गया था। अब संशोधन के बाद हर अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये निर्धारित किया गया है।BSSC Recrui...