पटना, जनवरी 30 -- BSSC 2nd Inter Level Vacancy : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2023 की वैकेंसी में एक बार फिर इजाफा किया है। इस बार आयोग ने 809 वैकेंसी की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के साथ अब इस भर्ती में कुल पदों की संख्या बढ़कर 25311 हो गई है। इसके अलावा एक बार फिर बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। रजिस्ट्रेशन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 13 फरवरी 2026 कर दी गई है। फॉर्म भरकर पूरी तरह सब्मिट करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026 कर दी गई है। आपको बता दें कि यह भर्ती 2023 में निकली थी। तब से इस भर्ती में कई बार पद बढ़ चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। इस भर्ती में करीब 33 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। बार बार आ...