नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2025: बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के तहत निकलीं 23175 वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर आज 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। पहले 12199 पदों पर भर्ती (विज्ञापन संख्या 02/2023) निकली थी जिसे अब बढ़ाकर 23175 कर दिया गया है। यानी 10976 नए पद जोड़े गए हैं। 15 अक्टूबर से आवेदन विंडो फिर से खुलने पर वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। जो अभ्यर्थी पहले बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल भर्ती में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पहले जिन्होंने आवेदन किया था, वे सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे। यानी उन्हें सभी पदों के लिए आवेदन किया हुआ माना जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी www.onlinebssc.com पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।किस वर्ग के लिए कितने पद कुल 23...