अभिषेक कुमार, जनवरी 15 -- बिहार कर्मचारी चयन आयोग देश का पहला आयोग है, जहां ढाई साल से द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन लिया जा रहा है। लेकिन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। वर्ष 2023 के सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें अब तक कई बार संशोधन हुए। आवेदन की तिथि के विस्तार से प्रमाणपत्र जमा और सुधार इसमें शामिल हैं। इन ढाई वर्षों में चार बार रिक्तियों की संख्या बढ़ाई गई है। लेकिन एकबार भी अभ्यर्थियों को यह नहीं बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा कब होगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन इसपर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। हाल में आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक राज ने इस्तीफा दे दिया था। नई जिम्मेदारी अभी तक किसी को स्थाई तौर पर नहीं सौंपी गई है। ऐसी स्थिति में परीक्षा संचालन के लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है। आयो...