नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- BSPHCL Result 2025 : बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने आज 6 अक्टूबर 2025 को कोरेस्पॉन्डेंस क्लर्क और स्टोर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। अब सभी उम्मीदवार अपनी परीक्षा परिणाम की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए केवल रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। यह परिणाम उन हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है जिन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 921 पद भरे जाएंगे, जिनमें 806 पद कोरेस्पॉन्डेंस क्लर्क और 115 पद स्टोर असिस्टेंट के लिए हैं।BSPHCL Result 2025 : कैसे चेक करें BSPHCL कोरेस्पॉन्डेंस क्लर्क और स्टोर असिस्टेंट रिजल्ट 2025? 1. आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएँ। 2. होमपेज प...