नई दिल्ली, मार्च 5 -- मायावती की बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मायावती ने जिस फीडबैक के आधार पर भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया और पार्टी से निकाला है, उसकी पड़ताल अब दूसरे स्तर से भी कराई जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उन्हें जो भी सूचनाएं मिली हैं, उसमें कितनी सच्चाई है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर पार्टी के अंदर फिर उलटफेर हो सकता है। कुछ बड़े पुराने नेताओं के पर कतरे जा सकते हैं तो कुछ को पार्टी से निकाला भी जा सकता है। मायावती ने तीन दिन में ही भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के पद से मुक्त कर सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को यह जिम्मेदारी दी है। अब रामजी गौतम व रणधीर बेनीवाल बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर होंगे और दोनों सीधे मायावती के निर्देश पर काम करते हुए उन्हें रिपो...