गाजियाबाद, अक्टूबर 24 -- बहुजन समाज पार्टी की गाजियाबाद जिला यूनिट ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मोहित को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व लगातार अनुशासनहीनता अपनाने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बारे में बसपा के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार जाटव ने एक प्रेसनोट जारी करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोहित के खिलाफ यह कार्रवाई करने से पहले उन्हें चेतावनी देते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता ना करने के लिए भी कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी गतिविधियों व कार्यशैली आदि में कोई सुधार नहीं आया। आगे जाटव ने कहा कि इसी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में शुक्रवार को नरेन्द्र मोहित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। बता दें कि इससे दो दिन पहले ही नरेन्द्र मोहित को जिला अध्यक्ष के पद ...