नई दिल्ली, अगस्त 31 -- BSNL अपनी यूपीआई सर्विस शुरू करने वाला है। बीएसएनएल की इस सर्विस का नाम BSNL Pay है। BHIM ऐप से पावर्ड इस सर्विस की मदद से यूजर आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के सेल्फकेयर ऐप में एक बैनर लाइव हो गया है, जिसमें यूपीआई पेमेंट सर्विस के जल्द शुरू होने की बात कही गई है। बैनर के अनुसार बीएसएनएल पे सर्विस BHIM UPI पर बेस्ड होगी।नहीं होगा कोई अलग ऐप कंपनी बीएसएनएल पे के नाम से कोई अलग ऐप नहीं ऑफर करेगी। यह पेमेंट सर्विस बीएसएनएल के सेल्फकेयर ऐप के अंदर जाकर यूज कर सकेंगे। अभी इस सर्विस की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। टेलिकॉम रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल अपने सेल्फकेयर ऐप के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट...