नई दिल्ली, जून 20 -- BSNL ने अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी ने इसके प्लान्स की घोषणा भी कर दी है। दरअसल, बीएसएनएल ने हैदराबाद में आधिकारिक तौर पर अपनी क्वांटम 5G सर्विस (Quantum 5G service) शुरू कर दी है, जिसे Q-5G भी कहा जा रहा है। हैदराबाद के अलावा, कंपनी जल्द ही बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, पुणे, चंडीगढ़ और ग्वालियर में बीएसएनएल Q-5G की सॉफ्ट लॉन्चिंग करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि इनके प्लान्स की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 100Mbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, 1,499 रुपये कीमत का एक प्लान भी है, जो 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करता है। बीएसएनएल की 5G सर्विस एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को सिम कार्ड खरीदने या कोई वायरिंग लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्या है BS...