नई दिल्ली, अगस्त 5 -- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) को बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BEDC) से काम मिला है। कंपनी को कुल 216 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। मंगलवार को दिन में यह स्टॉक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। बता दें, बीएसई में यह स्टॉक आज 373.80 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 375.35 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। कंपनी को यह काम मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर प्रोजेक्ट के तहत मिला है। कंपनी को 30 अगस्त 2030 तक पूरा करना है। पिछले हफ्ते कंपनी को भारत संचार निगल लिमिटेड से 166.38 करोड़ रुपये का मिला था। कंपनी को यह काम जुलाई 2028 पूरा करा है। यह भी पढ़ें- कमजोर मार्केट में आज करीब 15% चढ़ा यह स्टॉक, Q1 नतीजों से गदगद दिखे न...