नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने 1 जनवरी 2026 को देशभर में अपनी Voice over WiFi (VoWiFi) सेवा रोलआउट कर दी है जो BSNL ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा। VoWiFi एक ऐसी सुविधा है, जिससे आप Wi-Fi नेटवर्क के माध्यम से मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज कर सकते हैं, जबकि आपके फोन में मोबाइल नेटवर्क सिग्नल बहुत कमजोर या अनुपलब्ध हो। यह सेवा पूरे भारत के सभी सर्किलों में उपलब्ध कर दी गई है, जिसका मतलब है कि BSNL ग्राहक अब अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से Wi-Fi कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं किसी भी तीसरी-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं। भारत के ग्रामीण, आंतरिक और शहरी दोनों इलाकों में मोबाइल सिग्नल कमजोर होने की समस्या आम है, खासकर घरों के अंदर, तहखानों या दफ्तरों के भीतर। BSNL की नई VoWiFi सेवा इन कमज़ोर कवरेज वाले इलाकों में भी साफ़ ...