नई दिल्ली, जनवरी 28 -- BSNL Voice and SMS Only Plans: ट्राई के ऑर्डर के बाद सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और Vi ने अपने कॉलिंग और SMS ओनली प्लान पेश किए हैं। वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास पहले से ऐसे प्लान मौजूद हैं जिनमें सिर्फ कॉल्स और SMS का फायदा दिया जाता है। इसलिए बीएसएनएल को ऐसे प्लान्स लॉन्च करने की जरूरत नहीं है जिनमें केवल वॉयस और एसएमएस मिलें। यहां हम आपको बीएसएनएल के दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें सिर्फ वॉयस कॉल और वॉयस + एसएमएस दोनों का फायदा मिलता है। बीएसएनएल के इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 439 रुपये है। ये प्लान काफी समय से उपलब्ध हैं। इन दोनों वाउचर के साथ आपको वॉयस कॉलिंग मिलेगी, लेकिन कोई डेटा नहीं मिलेगा। आइए एक नजर डालते हैं इनके फायदों पर। यह भी पढ़ें- मौज! इस Wifi प्लान के स...