नई दिल्ली, अगस्त 1 -- BSNL ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने इस मौके पर "Azadi Ka Plan" नाम से मात्र 1 रुपये में एक स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। बीएसएनएल एक रुपये में अपने यूजर्स को डेटा, कॉल्स, SMS सबका फायदा देने वाला है वो भी पूरे महीने के लिए। इस प्लान के महज 1 रुपये में उपलब्ध कराने के कारण यह बेहद चर्चा में है। BSNL की इस पहल का उद्देश्य है कि हर यूजर तक अणि सेवाएं पहुंचाना है। 1 रुपये वाला Plan कम कीमत में उपलब्ध है फिर भी इसमें सीमित लेकिन उपयोगी सुविधाएं हैं जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, इमरजेंसी डेटा और फ्री SMS। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस ऑफर के सभी बेनेफिट्स के बारे में: यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये से कम के इस प्लान की घटाई Validity Azadi ka plan at just Rs. 1/- & get true digital freed...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.