नई दिल्ली, मार्च 12 -- सरकारी टेलीकॉम कंपनी- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) का निजीकरण नहीं होगा। यह जानकारी ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने संसद में दी है। उन्होंने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने BSNL के लिए 800 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त पूंजीगत व्यय योजना को मंजूरी दी थी।BSNL और एमटीएनएल की कमाई पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार BSNL और MTNL ने साल 2019 से भूमि, भवन, टावर और फाइबर के मोनेटाइजेशन से कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। BSNL ने भूमि और भवनों के मोनेटाइजेशन से जनवरी 2025 तक 2,387.82 करोड़ रुपये और MTNL ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं। जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर सहित बंद परिसंपत्तियों ...