नई दिल्ली, अगस्त 16 -- BSF Recruitment 2025: सरहद की हिफाजत करने वाली सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) के 1121 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर तय की गई है। गौरतलब है कि हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ) या ITI सर्टिफिकेट (रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित क्षेत्र में) होना चाहिए। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पद के लिए 10वीं पास + ITI या 12वीं (PCM विषयों के साथ) योग्यताएं मान्य होंगी।BSF Recruitment 2025: 35...