नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- BSEB STET Exam Day Guidelines 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कल 14 अक्टूबर 2025 से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। पात्रता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला, अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे। परीक्षा का कुल अंक 150 होगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासव...