नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- BSEB STET 2025 Answer Key : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है। बोर्ड कल यानी 24 नवंबर को आधिकारिक रूप से STET 2025 की आंसर की जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जिससे परीक्षार्थी अपने दिए गए जवाबों की पूरी तरह जांच-पड़ताल कर पाएंगे और चयन की संभावनाओं का अंदाजा लगा सकेंगे। यह सुविधा दोपहर के बाद सक्रिय होगी और 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।BSEB STET 2025 Answer Key : ऐसे करें चेक BSEB के अनुसार अभ्यर्थी bsebstet.org या secondary.biharboardonline.com पर जाकर लॉगिन करेंगे और अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से आंसर की और रिस्पॉन्स शीट तक पहुंच सकेंगे। यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है...