नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर लाखों छात्रों को राहत दी है। अब जो विद्यार्थी समय पर फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे विलंब शुल्क के साथ 24 नवंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा स्कूलों द्वारा प्री-फिल्ड आवेदन पत्र की जांच और अंतिम सबमिशन की आखिरी तारीख भी 8 दिसंबर 2025 ही निर्धारित की गई है। परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि अंतिम समय में पोर्टल पर भीड़ या तकनीकी समस्या से बचने के लिए छात्रों को जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है।बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार इस बीच छात्रों के बीच सबसे बड़ा सवाल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बना हुआ है। परीक्षा तिथि घोषित न होने के बावजूद उम्मीद जताई जा रह...