मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 की सेंटअप जांच परीक्षा को लेकर 19 नवंबर से प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल और सेंटअप जांच परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र तैयार करने का निर्देश जिलों के अधिकारियों को दिया गया है। इन अधिकारियों को व्यावसायिक कोर्स के लिए भी प्रश्नपत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसमें 20 अंकों का सीसीई भी तैयार किया जाएगा। व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत अब इसी आधार पर 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रश्नपत्र का फॉर्मेट जिलों को जारी किया गया है। किस आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करना है, इसकी प्रक्रिया के साथ ही अंकों के वितरण को भी लेकर निर्देश दिया गया है। सेंटअप जांच परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर रिपोर्ट मांगी गई है। 30 अंकों के लिए होगी लिखित परीक्षा : व्यवसायिक क...