नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- BSEB Bihar Board 2026 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार 2026 में कक्षा 10 की परीक्षा देना चाहते हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल्स को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें ताकि अंतिम समय की दिक्कतों से बचा जा सके। सभी स्कूलों के हेड को बीएसईबी कक्षा दसवीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 को आखिरी तारीख से पहले भरने होंगे। बच्चों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को स्कूल हेड/प्रिंसिपल ही भर...