नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा 17 से शुरू होकर 25 फरवरी को खत्म होगी। बीएसईबी ने परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना प्रतिबंधित है। जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही समिति ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक एवं परीक्षा कार्य में शामिल सभी पदाधिकारी, कर्मी से कदाचारमुक्त परीक्षा संच...