नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- BSEB Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने, नकल और कदाचार जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने राज्य के नौ शहरों में पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक 10 हाईटेक परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र राज्य के नौ प्रमंडलों में तैयार किए गए हैं। इसमें कुल 11,392 परीक्षार्थियों के बैठकर परीक्षा देने की क्षमता है। बिहार बोर्ड ने इन सभी केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र का दर्जा दिया है। नौ प्रमंडलों में पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में 1168-1168 सीटें, मुंगेर और सहरसा में 620-620 सीटें, छपरा में 692 सीटें, पूर्णिया में 640 सीटें और बापू परीक्षा परिसर पटना में 2890 सीटें हैं। बोर्ड की मानें तो इन केंद्रो...