नई दिल्ली, मार्च 23 -- NIRF Ranking Top Engineering and Medical Colleges: बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट शनिवार को कुछ ही घंटों में जारी हो सकता है। बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा। रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी होगा। इस बार इंटर की परीक्षा करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी। पिछले साल बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ था। कुल 83.70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। यहां हम बिहार बोर्ड के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक, बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे हैं। उससे पहले जानिए क्या होती है NIRF रैंकिंग? क्या होती है NIRF रैंकिंग?

NIRF यानी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क। इस रैंकिंग को शि...