नई दिल्ली, मार्च 20 -- बिहार बोर्ड रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया में है, बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के मूल्यांकन केंद्रों से थ्योरी की 31 कॉपियां मंगाई गई हैं। इनमें बायो, पॉलिटकल साइंस, केमेस्ट्री, होम साइंस, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, भौतिकी और भूगोल की कॉपियां शामिल हैं। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है। अब बोर्ड इंटर के रिजल्ट की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जैसे अंकों का मिलान किया जाता है और टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। टॉपर्स को बोर्ड ऑफिस बुलाकर उनका वेरिफिकेशन होता है, इसका मकसद है कि फर्जी उम्मीदवारों का पता लगाना है। आपको बता दें कि अभी टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू होने वाला है। वेकिफिकेशन शुरू होते ही बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर देगा। पिछले साल की बात ...