नई दिल्ली, जून 17 -- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों ने पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बीएसई के शेयर पांच साल में 5697 पर्सेंट उछल गए हैं। बीएसई के शेयर इस अवधि में 45 रुपये से बढ़कर 2600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। एक्सचेंज के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 57 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज अपने शेयरधारकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुका है। BSE के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3030 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 705 रुपये है। 1 लाख रुपये के बना दिए 57 लाख रुपये से ज्यादाबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर 19 जून 2020 को 45.88 रुपये पर थे। बीएसई के शेयर 17 जून 2025 को NSE में 2660 रुपये पर बंद हुए हैं। एक्सचेंज के शेयरों ने पिछले पांच साल में शेयरधारकों...