नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इंडियन आर्मी के प्रतिष्ठित संस्थान एएफएमएस के बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) में शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए अब 2 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 30 जून थी। इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 3 जुलाई सुबह 9 बजे से 7 जुलाई सुबह 11 के बीच कर सकेंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में कम मार्क्स के चलते अगर किसी छात्रा का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाता है तो उसके लिए इंडियन आर्मी के प्रतिष्ठित संस्थान एएफएमएस से बीएससी नर्सिंग कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है। इस कोर्स में सिलेक्शन होने पर न केवल चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है, ब...