मोदस्सिर खान, जुलाई 23 -- आईएमएस बीएचयू के बीएससी नर्सिंग कोर्स में पहली बार छात्राओं के लिए 80 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। इस नई व्यवस्था ने छात्राओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं। बीएचयू की फैकल्टी ऑफ नर्सिंग के बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में कुल 75 सीटें हैं। अब तक यहां सीटें आरक्षित नहीं होती थी। इसकी वजह से ज्यादातर सीटों पर छात्रों का दाखिला हो जाता था। छात्राओं की संख्या इनमें महज 20 फीसदी ही होती थी। यानी हर साल छात्राओं के मुकाबले चार गुना ज्यादा छात्रों का प्रवेश होता था। नए नियम के तहत अब छात्रों के लिए केवल 20 फीसदी सीटें रह जाएंगी। यह निर्णय बीएचयू प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय की नई नीति के अनुसार लिया गया है, जिसका उद्देश्य नर्सिंग क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना बताया जा रहा है।लड़कियों को मिलेगा बड़ा अवसर...