नई दिल्ली, जुलाई 29 -- BSA मोटरसाइकिल (BSA Motorcycles) ने एक बार फिर अपने पॉपुलर नाम बैंटम (Bantam) की वापसी कराई है। इस बार एक बिल्कुल नई बैंटम 350 (Bantam 350) बाइक के साथ इसने वापसी की है, जो UK में ऑफिशियली अनवील हो चुकी है। ये नई बाइक पुराने नाम और मॉडर्न स्टाइल के साथ आती है। आइए इस नई बाइक के बारे में सब कुछ जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदाजावा 42 FJ का DNA, लेकिन अंदाज बिल्कुल अलग BSA बैंटम 350 की बात करें तो ये बाइक जावा 42 बॉबर FJ (Jawa 42 Bobber FJ) पर बेस्ड है। हालांकि, दोनों की चेसिस और सस्पेंशन समान हैं, लेकिन डिजाइन और लुक्स के मामले में बैंटम 350 (Bantam 350) बिल्कुल अलग और ज्यादा रिफाइंड नजर आती है।डिजाइन हाइलाइट्स इसमें राउंड हेडलाइट (रिट्रो स्टाइल), टी...