देहरादून, अक्टूबर 31 -- आदि कैलास और कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए बीआरओ टनल बनाएगा। केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बैठक कर बीआरओ के अधिकारियों को टनल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। टनल बनने से सड़क मार्ग से करीब 22 किमी दूरी कम हो जाएगी। स्थानीय लोगों के साथ ही आदि कैलास और कैलास मानसरोवर यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, संचार कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीमांत क्षेत्रों में सड़क और संचार सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। टम्टा ने बीआरओ के अधिकारियों से टनल निर्माण को लेकर चल रही कवायद की ज...