नई दिल्ली, जुलाई 9 -- ब्रिक्स (BRICS) समूह को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी। जब ट्रंप से पूछा गया कि यह धमकी भारत के लिए भी है, तो उनका जवाब था- हां, अगर वो ब्रिक्स के साथ हैं तो। इस चेतावनी ने भारत को एक मुश्किल स्थिति में ला खड़ा किया है। भारत इस समय अमेरिका के साथ एक अनुकूल व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में जुटा हुआ है, जिसे लेकर काफी उम्मीदें हैं। भारतीय अधिकारी लंबे समय से वॉशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और जल्द ट्रेड डील को लेकर आशांवित हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत को ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ब्रिक्स को "अमेरिका विरोधी" देशों का समूह बताया। यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पह...