रॉयटर्स, जुलाई 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। कहा कि इन देशों पर जल्द ही 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। वाइट हाउस में अपने कैबिनेट अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "जो भी देश BRICS में शामिल हैं, उन पर जल्द ही 10% शुल्क लगाया जाएगा।" ट्रंप के इस बयान से साफ है कि अमेरिका BRICS समूह के देशों ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कड़ा व्यापारिक रुख अपना सकता है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब BRICS समूह वैश्विक व्यापार और कूटनीति में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और कई नए देश भी इसमें शामिल होने की रुचि दिखा चुके हैं। अमेरिका के इस कदम से भारत समेत BRICS देशों की अमेरिकी बाजारों में पहुंच महंगी हो सकती है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है...