नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले वीआईपी के मुकेश सहनी ने महागठबंधन के अंदर अपनी पहली जीत हासिल कर लिया है। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया। उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने पर भी कांग्रेस की मुहर लगा दी। हालांकि अशोक गहलोत ने यह भी बताया कि डिप्टी सीएम और नेता भी होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस और राजद से भी किसी विधायक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। मुकेश सहनी शुरू से ही यह कहते आ रहे थे कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और सन ऑफ मल्लाह राज्य का डिप्टी सीएम बनेगा। हालांकि राजद या राजद ने कभी इस पर मुहर नहीं लगाई। तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने के सवाल को खुद राहुल गांधी और बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू हमेश टा...