हिन्दुस्तान संवाद, जनवरी 12 -- यूपी के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के 500 बेड एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में इलाज के दौरान दो नवजातों की मौत के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मृत नवजातों के शव सौंपने में अदला-बदली हो जाने से संतकबीरनगर और गोरखपुर के चिलुआताल के रहने वाले परिजनों में हड़कंप मच गया। संतकबीरनगर में बच्चे के अंतिम संस्कार से पहले मामला खुला तो परिजनों ने रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद चिलुआताल में दफन किए जा चुके बच्चे का शव कब्र से निकालकर उसके परिजनों को सौंपा गया, तब मामला शांत हुआ। संतकबीरनगर जिले के केकरहा गांव, थाना धनघटा निवासी प्रीति पत्नी सनोज अग्रहरि ने 7 जनवरी को शनिचरा सीएचसी में सामान्य प्रसव के जरिए एक पुत्र को जन्म दिया था। गंदा पानी पेट में जा...