नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Brazil Model: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में लाखों की संख्या में फर्जी वोट डाले गए थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला का फोटो दिखाकर ब्राजील की मॉडल होने का दावा किया था। साथ ही कहा था कि यह तस्वीर मतदाता सूची में 22 बार आई है। इसी बीच महिला की पहचान हो चुकी है और उन्होंने साफ किया है कि भारत की राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है।कौन है तस्वीर में नजर आ रही महिला इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फोटो में नजर आ रही महिला की पहचान लारिसा के तौर पर हुई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर साफ किया है कि यह तस्वीर उनकी मॉडलिंग के दिनों की है और स्टॉक फोटो है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म...