नई दिल्ली, जनवरी 30 -- BRABU 2nd Semester Result 2025: बीआरएबीयू में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 का रिजल्ट गुरुवार देर शाम जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम braburesults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और कॉलेज की डिटेल्स डालनी होगी। परिणाम जारी करने की जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्नातक दूसरे सेमेस्टर में एक लाख 43 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें एक लाख 25 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की है। 16 हजार छात्र प्रमोटेड हुए हैं और दो हजार छात्र परीक्षा में अनुपस्थित थे। एक लाख 34 हजार छात्रों को 28 क्रेडिट आए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मार्च में सत्र 2024-28 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी और जून में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी।Dir...